चतरा, सितम्बर 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की सिरमौर आम्रपाली कोल परियोजना इन दिनों टेंडर प्रक्रिया के कारण कुछ पावर प्लांटों को कोयले की संकट का सामना करना पड़ रहा है। 2024 में जिस आम्रपाली ने 240लाख टन कोयला उत्पादन किया वह आज एक एक छटांक के लिये तरस रहा है। ऐसे में कोयले के कारोबारियों के बीच एक हीं सवाल उठ रहा है कि वित्तीय साल 2025-26 के शेष सात माह अर्थात 200 दिनों में निर्धारित लक्ष्य लगभग 240 लाख टन कोयले की उत्पादन आम्रपाली कर पायेगी? सीसीएल सुत्रों की माने तो पिछले साल लगभग 2200 करोड़ की शुद्व मुनाफा कमाने वाली आम्रपाली आज टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण सीसीएल को एक सितम्बर से कोल उत्पादन और बिक्री पूरी तरह रोक देना पड़ा। अधिकारियों की मानें तो 10 सितम्बर को नया टेंडर खुलने के बाद हीं इस माइंस की तस्वीर साफ हो पायेगी। सुत...