मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- कांटी। एनटीपीसी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए 200 टीबी मरीजों के बीच पोषण युक्त फूड बास्केट का वितरण किया। एनटीपीसी ने इन मरीजों को छह महीने तक नियमित पोषण सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) देवेश कुमार पाढ़ी ने कहा कि एनटीपीसी कांटी समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है। इस मौके पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण) उमेश कुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश कुमार सुथार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सीके दास सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...