गौरीगंज, अगस्त 25 -- अमेठी। पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर एसओ मोहनगंज राकेश सिंह ने विनोद गुप्ता निवासी ग्राम नसरतपुर तथा इरफान निवासी पूरे काशी पुरवा मजरे भदसाना को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। जिन पर गैंगस्टर सहित कई अपराधिक मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...