फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 18 -- कंपिल। बिजली विभाग क्षेत्र मे िबजली व्यवस्था, सुचारु रूप से चलने के दावे कर रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र मे व्यवस्था बदहाल है। हल्की आंधी, पानी मे ही ग्रामीण क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है। जिससे रात भर ग्रामीणों को बिना बिजली के उमस भरी गर्मी मे रात काटनी पड़ रही है। उपकेंद्र कंपिल से कंपिल, धर्मपुर ग्रामीण, धर्मपुर नलकूप, रुदायन ग्रामीण, रुदायन नलकूप सहित पांच फीडरो से क्षेत्र के गाँवो मे आपूर्ति की जाती है। बुधवार रात करीब 11 बजे आंधी, पानी के चलते पांचो फीडरो की आपूर्ति बंद कर दी गयी। लगभग 1 घंटे बाद ज़ब बरसात थम गयी तो कंपिल फीडर से कस्बे की आपूर्ति शुरू कर दी गयी। जबकि अन्य फीडरो के गांव कटिया, होतेपुर, बिल्हा, धर्मपुर राईपुर चिंघटपुर, कारव, देहा माफ़ी पुंथर, इकलहरा, शेखपुर, शाहपुर, गंगपुर, बिहारीपुर, म...