गाजीपुर, जुलाई 28 -- जमानियां। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पर सोमवार को 200 किसानों में मात्र 100 किसानों को खाद का वितरण किया गया। समिति पर पिछले दिनों से ही खाद की भारी किल्लत है किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश फैला रहा। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ किसानों ने उपजिलाधिकारी के समक्ष किसानों ने कालाबाजारी और वितरण में अव्यवस्था के गंभीर आरोप लगाया। किसानों कहा कि समिति पर सुबह पांच बजे ही टोकन बांट दिए जाते है। जिससे अधिकांश किसानों को टोकन नहीं मिल पाया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में भेदभाव और मनमानी हो रही है, जिससे समय पर खेती के लिए खाद नहीं मिल पा रही। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने समिति के सचिव सहित संबंधित अधिकारियों से खाद की उपलब्धता, व...