लातेहार, जून 26 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित लैम्पस में बुधवार को बीडीओ सोमा उरांव ने खरीफ फसल वर्ष 2025-26 के लिए दो सौ किसानों के बीच धान का बीज वितरण किया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ सोमा उरांव,मुखिया नरेश लोहार,लैम्पस सचिव अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान धान का बीज लेकर अच्छी फसल उगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें। किसानों को आधा दाम में बीज मिलने से फसल पैदवारी करने में आर्थिक रूप से सहूलियत मिलती है। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...