रामपुर, जनवरी 22 -- जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। विशेष छापामार अभियान में छितारिया चौराहा टाण्डा स्थित सप्ताहिक बाजार में पकौडी निर्माता, खाद्य तेल, मसाले, दाले विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा मौके पर खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा चटनी, मसाले, पकौडी, दालों की जांच करके आम जनता को जागरूक किया गया और खाद्य पदार्थो में कलर की मिलावट को रोकने का कार्य किया गया। आटा और सरसों का तेल का 01-01 नमूना लिया गया तथा 200 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया गया। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण मनोज कुमार, अशोक कुमार, शहाबुद्दीन दोस्त अजरा ...