सोनभद्र, अप्रैल 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 20.83 ग्राम हेराईन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर अजय कुमार उर्फ गौरव उर्फ गोरख पुत्र हीरा प्रसाद निवासी बढ़ौली थाना रॉबर्ट्सगंज और रामवृक्ष पुत्र शिवराम यादव निवासी ग्राम निपराज थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 20.83 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...