औरंगाबाद, जनवरी 20 -- नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित जनकपुर पोखरा खेल मैदान में जनकपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को झारखंड की बारा बानाडीह टीम और बिहार की चौहान इलेवन जनकपुर पोखरा के बीच खेला गया, जिसमें बारा बानाडीह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा, मुखिया आमोद चंद्रवंशी, चिन्ना राम मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, उपेंद्र मेहता, नरेश साव और झारखंड के सरैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास तिवारी उपस्थित थे। टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में बारा बानाडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर...