कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक लि. प्रयागराज/कौशाम्बी अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 की जिला स्तरीय कार्यशाला सरस हाल में हुई। कार्यशाला में 20 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि. ने जिले के समस्त बी-पैक्स को 12 सितम्बर से 12 अक्तूबर तक लगभग 20, 000 नये सदस्य बनाये जाने के निर्देश दिए। बताया कि नए सदस्यों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे उर्वरक वितरण, केसीसी ऋण वितरण, पशु पालन/मत्स्य ऋण वितरण का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाएगा। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, डीसीएफ के अध्यक्ष चन्द्र दत्त शुक्ल, जिला सहकारी बैंक प्रयागराज के डायरेक्टर दीपचन्द्र दिवाकर, धर्मराज पाल एंव जिले के समस्त बी-पैक्स सचिव/अध्यक्ष मोहसिन जमील ...