हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया में गुरुवार को एक मजदूर की झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मजदूर होरी लाल वर्मा का सामान और 20 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। पुलिस के अनुसार, होरी लाल वर्मा अपने परिवार के साथ कठघरिया में झोपड़ी में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। बारिश के दौरान कटे बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे चिंगारी उठी और आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। तब तक झोपड़ी में रखा सामान और नकदी जल चुकी थी।

हिंदी ह...