बगहा, मार्च 19 -- बेतिया/बैरिया,हिसं/एसं। नौतन के खलवा खड्डा टोला वार्ड नं. 11 निवासी रामचन्द्र पटेल के पुत्र बुलेट पटेल की बैरिया के फतुआ सरेह में गोली मारकर हत्या करने में शामिल 20 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार संजय यादव बैरिया की फुलियाखाड़ पंचायत के मंशा दुबेटोला पटखौली का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सोमवार की दोपहर लौकरिया जगन्नाथपुर चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे असरे से उसकी तलाश थी। कुछ दिन पूर्व उसके घर पर इश्तेहार भी चस्पाया किया गया था। साथ ही उसपर 20 का इनाम घोषित किया गया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिले के टॉप-10 अपराधी संजय यादव लौकरिया जगन्नाथपुर चौक के रास्ते कहीं जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।...