लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के करीब 20 हजार स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के ऑटोमैटिक बिल जनरेट नहीं हो रहे हैं। इसमें सिर्फ राजाजीपुरम, ऐशबाग, अपट्रॉन डिवीजन के 4200 से अधिक उपभोक्ता है। परेशान उपभोक्ता और व्यापारी एसडीओ, एक्सईएन कार्यालय शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐशबाग डिवीजन के बाजार खाला निवासी रवि कुमार के घर में चार किलोवाट कॉमर्शियल (खाता संख्या 5562011111) कनेक्शन है। उनका बिल मई 2025 से नहीं बन रहा है। खजुहा निवासी राधेश्याम तिवारी (खाता संख्या 5513942045) का बिल भी मई 2025 से नहीं बन रहा है। वहीं अपट्रान डिवीजन के अन्तर्गत राजकुमारी (खाता संख्या 4526901390) का दो किलोवाट कॉमर्शियल कनेक्शन का बिल मार्च 2025 से नहीं बन रहा है। इसी तरह असीमा खातून (खाता संख्या 8927133601) निवासी संगम सिटी का...