मेरठ, जुलाई 24 -- जिले के माध्यमिक राजकीय स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को नई मजबूती मिलने जा रही है। शिक्षा को तकनीक से जोड़ने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के 50 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में से 40 स्कूलों में अब इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब स्थापित की जा रही हैं। अभी तक जिले में 20 स्कूलों में आईसीटी लैब बन चुकी हैं, जहां छात्र-छात्राएं कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और इंटरनेट आधारित संसाधनों के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब शेष 20 और स्कूलों में भी आईसीटी लैब की स्थापना का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। इन लैबों के लिए जरूरी उपकरणों की आपूर्ति शुरू हो गई है और जल्द ही इनका इंस्टॉलेशन भी प्रारंभ हो जाएगा। इस बारे में समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक भूपिंदर सिंह ने बताया कि अब जिले में 40 स्कूलों म...