पौड़ी, दिसम्बर 12 -- खेल महाकुंभ को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक में अफसरों को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि 20 दिसंबर से न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद जिले की सभी विधानसभाओं में खेल महाकुंभ के अगले चरण आयोजित होंगे। शुक्रवार को आयोजित बैठक में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने शिक्षाधिकारियों को अभी से ही शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि खेल महाकुंभ जनपद के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का बड़ा अवसर है। उन्होंने संबंधित अफसरों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों को प्रतियोगिताओं में बुलाने को कहा। बैठक में सीओ तुषार बोरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, जिला ख...