बदायूं, फरवरी 16 -- गत वर्षों की भांति इस साल भी हज़रत शाह नसीरउद्दीन हुसैन, हसनी हुसैनी, रहमतुल्लाह अलैह उर्फ चोटी वाले मियां का 141वां सालाना छह दिवसीय उर्स शरीफ शुरू होने वाला है। शहर के मोहल्ला वैदों टोला स्थित दरगाहपर 20 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी को सुबह कुल शरीफ होगा। दरगाह चोटी वाले मियां के मुरीद अकरम हुसैन ने बताया कि सभी मुरीदैन तथा अक़ीदतमन्दों की निगरानी में उर्स शुरू होगा। 24 फरवरी को चादरपोशी होगी और प्रत्येक रात महफिले शमां (कब्बाली) का कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...