बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- गिरियक प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गयी बैठक पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 20 सूत्री समिति की बैठक की गयी। बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि इसमें पंचायत स्तर की विभिन्न समस्याओं और योजनाओं की समीक्षा की जानी थी। उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि अधिकारी अक्सर बैठक में नहीं आते हैं। इससे समस्याओं के समाधान में देरी होती है। सदस्यों ने इस जनहित की अनदेखी बताते हुए कड़ा विरोध प्रकट किया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर चर्चा की गयी। सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से लोग परेशान है। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्कूलों में आवश्यक संसाधन ...