कटिहार, अगस्त 26 -- समेली, एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बरारी विधायक विजय सिंह निषाद व पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बीस सूत्री का गठन कर राज्य सरकार ने क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए किया है।इस कमेटी के माध्यम से गरीब और उपेक्षित लोगों की हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल ने किया। मौके पर बीडीओ सतेंद्र सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल, गौतम मोदी, गौरव कुमार झा,मो....