गिरडीह, जून 2 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। 20 सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी ने रविवार को प्रखंड के कैलाढाब पंचायत का दौरा किया। दौरा के दौरान मिलन एसएचजी स्वयं सहायता समूह व केएमसी एसएचजी स्वयं सहायता समूह आदि जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां पाई गई। मिलन एसएचजी जन वितरण प्रणाली की दुकान में मई माह का अनाज पाया। जहां दुकान संचालक दिनेश्वर यादव से पूछने पर बताया कि आज ही गोदाम से अनाज मुझे मिला है तथा अभी तक वितरण के लिए लॉगिंग नहीं दिया गया है। जगदीश प्रसाद साव की दुकान का निरीक्षण किया। डीलर ने बताया कि मई माह का मेरे द्वारा अनाज वितरण किया गया है जबकि लाभुकों से पूछे जाने पर बताया कि मई माह का अनाज नहीं मिला है । बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि कई दुकान में बोर्ड नहीं लगाया गया है और न ही दर तालिका...