कटिहार, अगस्त 19 -- आजमनगर एक संवाददाता। भूमि सुधार तथा राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व कर्मियों द्वारा जमाबंदी की कॉपी घर-घर वितरण कार्य काफी तेज गति से आरंभ हो चुका है। 20 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम रजिस्टर्ड टू की त्रुटि युक्त कॉपियां वितरण कार्य में शामिल राजस्व कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक,राजस्व अमीन, सर्वे कार्य में लगे अमीन आदि कर्मियों द्वारा डोर-टू डोर अभियान के तहत त्रुटि युक्त जमाबंदी की कॉपियां वितरण की जा रही है। इस दौरान आलमपुर पंचायत अंतर्गत 8 नंबर वार्ड के नलकोपा गांव में राजस्व कर्मी ऋतिक कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षिका जयश्री पांडेय, पंचायत सचिव उदय कुमार, बघौड़ा पंचायत अंतर्गत 6 नंबर 7 नंबर वार्ड के पस्तया गांव में सुनील पासवान आदि सहित दर्जनों राजस्व कर्मी उक्त कार्य में अहम भूमिका...