बिजनौर, जनवरी 1 -- दो दशक से भूमाफियाओं की मनमानी के चलते अधर में लटका कोटरा रजवाहे का खुदाई कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू कर दिया गया। 21 किलोमीटर लंबे कोटरा रजवाहे का कार्य पूरा होने से हजारों हेक्टर भूमि को संचित किया जा सकेगा। नगीना बूढ़ा वाला टेल से दो दशक पहले कोटरा रजवाहे की खुदाई का कार्य शुरू हुआ था। इस रजवाहे की लंबाई लगभग 21 किलोमीटर लंबी है। लेकिन भूमाफियाओं के रजवाहे निर्माण में कई जगह अवरोध कर दिए जाने के कारण यह 14 किलोमीटर तक तैयार हुआ। बुधवार को विधायक अशोक राणा के हस्तक्षेप के बाद पूर्वी नहर गंग निर्माण खंड 6 के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हवन पूजन के साथ कोटरा रजवाह में आए अवरोध खत्म कराने के लिए खोदाई का कार्य शुरू कराया। विधायक अशोक राणा का कहना है कि कोटरा रजबाह के चालू होने से धामपुर क्षेत्र के हजारों किसानों को बड़...