बगहा, नवम्बर 8 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा विधानसभा क्षेत्र के भैरोगंज में भाजपा नेता सह सांसद मनोज तिवारी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में लठबंधन चल रहा है। जिनसे खुद का घर संभाल नहीं जा रहा वे बिहार कैसे संभालेगे। उन्होंने कहा कि 20 सालों में एनडीए सरकार के द्वारा बिहार के विकास में कई कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आज सड़के बेहतर हुई है स्वास्थ्य व शिक्षा सेवा में व्यापक सुधार हुआ है। स्कूल व अस्पताल सुदृढ़ हुए हैं। राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ी है। ऐसे में विकास के बिहार को देखते हुए उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। वही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि अब बिहार में एनडीए की वापसी ह...