गढ़वा, नवम्बर 20 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्री बंशीधर नगर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात करीब 20 वर्षों से फरार 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर नगर ऊंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान के दौरान की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न मामलों में वर्षों से फरार चल रहे वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में पतहरिया गांव निवासी यगेश्वर उरांव, जमुई गांव निवासी देवबंश भुइयां, भोजपुर गांव निवासी जगमोहन उरांव, कुंबाखुर्द गांव निवासी दिनेश्वर विश्वकर्मा और जमुई निवासी लगन भुइयां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों कोन्यायालय में प्रस्तुत...