चम्पावत, अप्रैल 15 -- लोहाघाट। सीमांत राउमावि पासम में इस शैक्षणिक सत्र में 20 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है। शिक्षक नरेश जोशी ने बताया कि विद्यालय में हो रहे सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। यहां अब कुल छात्र संख्या 53 हो गई है। स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बच्चों को यहीं पढ़ाना पसंद कर रहे हैं। वीएमसी अध्यक्ष मोहन सिंह ने शिक्षक सुभाष चन्द्र, कृष्ण कुमार चौबे के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...