टिहरी, मई 24 -- एआरटीओ (प्रवर्तन) सतेंद्र राज ने बताया कि वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर शनिवार को विभागीय टीम ने मुनिकेरेती और तपोवन क्षेत्र में बिना प्रदूषण संचालित वाहनों के संचालन और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न 20 वाहनों के चालान किए। एक यात्री वाहन को सीज किया गया। भद्रकाली में चेकिंग के दौरान एल्कोमीटर से जांच करने पर वाहन चालक के द्वारा शराब की पुष्टि हुई। यह वाहन दिल्ली से नरेंद्रनगर जा रहा था। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...