मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर/खड़गपुर। निज संवाददाता । नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले तारापुर विधानसभा अंतर्गत हवेली खड़गपुर के भीमबांध के आदिवासी समुदाय के लोगों ने 20 वर्ष बाद लोकतंत्र का उत्सव मनाते हुए अपने ही गांव में बने मतदान केन्द्र पर मतदान किया। प्रशासन द्वारा तैनात किए गए अर्द्धसैनिक बल के जवानों और भयमुक्त माहौल के बीच भीमबांध में बने मतदान केन्द्र संख्या 357 वन विश्राम गृह में शाम 5 बजे तक 81 प्रतिशत वोटिंग हुई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने और वहां मतदान कराना चुनौतीपूर्ण रहने के कारण पिछले 20 वर्ष से भीमबांध के मतदान केन्द्र को 15 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया जाता था। डीएम निखिल धनराज ने नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले भीमबांध में 20 वर्ष बाद शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न होना प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि बतायी। एसपी सै...