गौरीगंज, जनवरी 30 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के ग्रामसभा चण्डेरिया में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। सीएचसी प्रभारी ने गांव में टीम भेजने की बात कही है। गांव निवासी अब्दुल कादिर उर्फ खूंटी पुत्र गुलाम मोहम्मद उम्र 20 वर्ष सुल्तानपुर में किसी बेकरी में नौकरी कर रहा था। सोमवार को वह बीमारी हालत में घर आया उसके शरीर पर चेचक के बड़े - बड़े दाने पड़े गये और आज सुबह मौत हो गई। मामला चेचक बीमारी से सम्बंधित बताया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संतोष सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया इस बीमारी से सम्बंधित कोई मरीज हमारे स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं आया। यदि इस स्थिति में मौत हुई है तो स्वास्थ्य टीम भेज कर मृतक के परिजनों के साथ-साथ आस पास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...