प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। श्री हरि धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की ओर से सिविल लाइंस स्थित श्री हरि धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर लगाया गया। इस मौके पर 20 जरूरतमंद लोगों का ऑपरेशन करके नि:शुल्क लेंस लगाया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. आरपी सिंह, डॉ. पन्ना मिश्र, डॉ. व्यास, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएन मिश्र शामिल रहे। डॉ. मिश्र के अनुसार नवंबर से फरवरी तक हर शनिवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. योगेश्वर तिवारी, प्रकाश आजाद, संजीव गोयल, दिवाकर राय शर्मा, सचिव श्रुति शर्मा, संगीता सोनी, प्रदीप मिश्र मृत्युंजय, ओम प्रकाश, राकेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...