भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर से 20 लीटर विदेशी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि तलाशी के क्रम में ही प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 के पश्चिमी छोर में 4 बोतल विदेशी शराब के साथ हबीबपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सतघरा निवासी छोटू कुमार और बंशीटीकर निवासी रितिक रंजन को 16 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ की टीम ने इस मामले अग्रेतर कार्रवाई के लिए एक्साइज विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...