मुंगेर, दिसम्बर 21 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा पुलिस ने एक महिला को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में शामपुर निवासी कलेशर मांझी की पत्नी बच्ची देवी को सारोबाग क्षेत्र से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...