जमुई, अगस्त 5 -- झाझा । निज संवाददाता शराब के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में झाझा पुलिस ने फिर एक शराब समेत एक धंधेबाज को धर दबोचा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना की बिनाह पर जब एएसआई मुकेश कु.सिंह पुलिस बल संग झाझा थाना के रजला हॉल्ट पास पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति संदिग्द्ध स्थिति में दिखा। रोककर उसके सामान की तलाश लेने पर उसके कब्जे से करीब बीस लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। इसके बाद बरामद शराब के साथ आरोपी सुनील हेंब्रम,साकिन चपलवा को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही इस संबंध में एएसआई मुकेश कु.सिंह के आवेदन के आधार पर कांड सं.376/25 दर्ज कर धराए आरोपी को न्यायालय अग्रसारित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...