सहरसा, दिसम्बर 14 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा कोसी बांध के निकट से छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अपर थानाध्यक्ष रंजीत पासवान को तटबन्ध के रास्ते देसी शराब निकलने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष थाना पुलिस के साथ गंतव्य स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी कारोबारी की पहचान महिसरहो पंचायत के वार्ड नम्बर 12 बलुआहा गांव निवासी अर्जुन पासी के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...