अररिया, सितम्बर 7 -- भरगामा, एक संवाददाता। पूर्णिया से आई डॉग स्क्वॉड टीम और भरगामा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 20 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम गश्ती के दौरान गम्हरिया गांव स्थित वार्ड संख्या-14 निवासी स्व. बुद्धू उरांव के पुत्र राजेंद्र उरांव के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान शराब को घर के पीछे में मिट्टी व झाड़ियों के बीच छिपाकर रखा गया था। डॉग स्क्वॉड की मदद से छिपाई गई 20 लीटर देशी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी राजेंद्र उरांव पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भरगामा थाना के एसआई नितेश सिंह व सशस्त्र बल के जवानों ने उसे खदेड़कर दबोच लिया। इसके बाद विधि-व्यवस्था का पालन करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास...