श्रावस्ती, नवम्बर 17 -- श्रावस्ती। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने सेमवार को 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना मल्हीपुर की पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगपतिनाथ मन्दिर के पास से रिक्खीराम पुत्र कृपाराम निवासी मोहनपुर व राप्ती वैराज के पास से रामनरेश पुत्र विपतराम निवासी लक्ष्मनपुर कोठी को 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को थाने लाया गया। जहां आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...