सहरसा, अप्रैल 24 -- सहरसा, मधुबनी जिले के इंद्रपुर थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव निवासी राजकुमार झा ने 20 लाख के 31 मोबाइल फोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह दरभंगा जिला स्थित पाटलिपुत्र लॉजिस्टिक्स प्रा लि का कर्मी है। कंपनी का सामान लेकर दरभंगा से सहरसा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक ढाला के निकट पहुंचे थे। जहां इंस्टा कार्ड के कार्यालय में सामान पहुंचाने का कार्य करते आ रहे थे। बीते दिनों चोरी का पता चला। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...