औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- । रफीगंज की रहने वाली महिला शिक्षिका दीपा कुमारी ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और 20 लाख रुपए लोन नहीं लेने पर हत्या की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उड़ीसा के मयूरभंज के चिकैट अस्तिया बारीपदा निवासी दीपा कुमारी ने रफीगंज थाना में यह प्राथमिक दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि 21 अप्रैल 2022 को उनकी शादी पंकज कुमार से हुई थी। उनके परिवार के लोगों ने नगद 12 लाख रुपए के अलावा पांच लाख रुपए का सोना, दो लाख रुपए का सामान, फर्नीचर और चार लाख रुपए की बाइक उपहार स्वरूप दी थी। इसके बाद भी मायके के लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया। 22 अप्रैल 2023 को उन्हें घर से निकाल दिया गया और मारपीट की गई। इसके बाद पढ़ाई जारी रखते हुए सरकारी शिक्षिका बन गई। 8 अगस्त को उनके पति पंकज कुमार, ससुर हरिलाल आए और धमकी दी। उन लोगों के द्...