हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव मिर्गामई निवासी व्यक्ति ने 20 लाख के लालच में 5 लाख रुपये गवां दिए। रुद्राक्ष के खेल के नाम पर भ्रमित कर ठगों ने उसे अपना शिकार बनाया। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कोतवाली हाथरस गेट पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव मिर्गामई निवासी शेर सिंह पुत्र तिलक सिंह मिस्त्रियों के साथ गोकुल धाम कलोनी मेण्डू रोड़ हाथरस में बिडिंग निर्माण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दो अनजान व्यक्ति आये और गेस्ट हाउस बनवाने की कहकर सम्पर्क नम्बर ले गये। कुछ दिनों बाद सुबह करीब 9:30 बजे एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया। उस समय वह दूसरी साइड काम कर रहे थे। शातिर उसे सोखना रोड़ पर कार्य दिखाने ले गये, उसके बाद दोनों व्यक्तियों के साथ बाइक पर बैठ कर चले गए। इसके बाद उसका एक स...