मथुरा, फरवरी 27 -- पंचायतों में पानी निकासी व जर्जर सड़क में चलना मुश्किल है। इससे ग्रामीणों को तकलीफें झेलनी पड़ती है। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने राया की ग्राम पंचायत नगला हरी के गांव मुड़सेनियां में कही। उन्होंने यहां करीब 20 लाख रुपये के सीसी सड़क, नाली व खरंजा निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने यहां सम्मान समोराह में कहा कि अब ग्रामीणों को इन समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। उन्होंने यहां सुबह पहुंचकर नारियल फोड़ कर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने उनका नोटों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...