मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- कुण्डवा चैनपुर, नि.स.। कुण्डवा चैनपुर बाजार से मुसहरिया जाने वाले सड़क पर स्थित एक आवासीय मकान मे सोमवार रात्री ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मकान हसनपुर निवासी नंदलाल बैठा का है। नंदलाल बैठा कुण्डवा चैनपुर में वर्षों से लाँण्ड्री चलाने का काम करते हैं। गृहस्वामी ने बताया कि उनका बेटा एक सप्ताह पहले कमाने बाहर चला गया। तबीयत खराब रहने के कारण नंदलाल बैठा और उनकी पत्नी दुकान पर ही रह रहे थे। आवासीय घर बंद पड़ा था। गृहस्वामी ने बताया कि तीन कमरों मे ट्रंक एवं पेटी को तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख का गहना,कपड़ा, बर्तन एवं बीस हजार नगद रूपये सहित करीब आठ लाख की सम्पत्ति चुरा ली। सुबह अगल बगल के लोगों ने ताला टूटा देख गृहस्वामी को सूचना दी। घर से दुकान की दूरी करीब पांच सौ मीटर है। गृहस्वामी ने कुण्डवा चैनपुर ...