समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला वार्ड संख्या-34 स्थित सरोजनी गली में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नगद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ-साथ 1 लाख 60 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। पीड़ित के भाई अर्जुन कुमार शर्मा ने बताया कि वे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हसनपुर गांव के निवासी हैं, जबकि उनके बड़े भाई अरूण कुमार शर्मा नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला में अपने परिवार के साथ रहते हैं। अर्जुन शर्मा ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को उनके भाई अरूण कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए...