बदायूं, नवम्बर 24 -- बिल्सी, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अफीम तस्करी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर 890 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बांस बरौलिया गांव के पास एक व्यक्ति अफीम लेकर किसी ग्राहक तक पहुंचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मोहित नैन व अभिलाष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध अफीम से भरा पैकेट बरामद हुआ, जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीनदयाल रहने वाले सिमर्रा भोजपुर ब...