सीतामढ़ी, जून 24 -- रीगा। रीना थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला 20 लाख का जेवर लेकर अपनी ससुराल से फरार हो गई। उसके ससुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने आशंका जताई है कि बहू शायद पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई है। रिपोर्ट में महिला के ससुर ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बेटे की शादी 25 अप्रैल को दरभंगा में की थी। शादी के बाद बहू घर पर रह रही थी और बेटा नौकरी करने चला गया। उसकी पत्नी गांव के मंदिर में पूजा करने चली गई। इसी बीच उसकी बहू घर सारा समान, अपना जेवर व सास का भी सभी जेवर सहित कुल 20 लाख का सामान लेकर फरार हो गई। बहुत खोजबीन की। बहू के पिता को भी जानकारी दी। उसका कुछ पता नहीं चला। उसने आशंका जताई कि वह पूर्व प्रेमी के साथ कहीं भाग गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...