फरीदाबाद, जुलाई 21 -- नूंह, संवाददाता। गांव जयसिंह पुर में नशा करने के लिए 20 रुपये नहीं देने पर एक बेटे ने कुल्हाड़ी से मां का गला काट दिया। इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान मूलरूप से असम के चिरांग निवासी रजिया के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी मृतक का छोटा बेटा है। वह नशा करने का आदी है। बड़े बेटे रिजाउल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह मूलरूप से असम के चिरांग जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता मुबारिक करीब 30 साल पहले हरियाणा में आए थे। वह आठ भाई-बहन हैं। वह सबसे बड़ा है। वह पलवल में कबाड़े का काम करता है। जबकि एक छोटा भाई गाड़ी चलाता है। सबसे छोटा भाई जमशेद नशे का आदी है। वह कोई काम नहीं करता है। परिवार के सभी सदस्य पहले गांव में ही तालाब के पास एक ठेकेदार के यहां रह रहे थ...