फतेहपुर, नवम्बर 11 -- मलवां। अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कालेज में 16.60 करोड़ रुपए की लागत से बन रही क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का निर्माण बेहद सुस्त गति से चल रहा है। फरवरी 2024 में शुरु हुई इस परियोजना को अब तक 20 माह बीत चुके हैं, लेकिन आधे से अधिक काम अभी बाकी है। कार्यदाई संस्था की धीमी कार्यशैली के कारण यह परियोजना अब मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है। जिले में गंभीर मरीजों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से फरवरी 2024 में सीसीयू की नींव रखी गई थी। यह पांच मंजिला इमारत होनी थी, जिसमें 50 बेड, वेंटिलेटर युक्त आईसीयू, अल्ट्रासाउंड कक्ष, लेबर रूम, दो ऑपरेशन थिएटर (माइनर व मेजर), दो डायलिसिस यूनिट और 16 बेड का ट्रायड वार्ड बनाया जाना था। मगर आज तक सिर्फ पिलर और चिनाई का कार्य ही पूरा हुआ है, जबकि महज ती...