गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह। आखिरकार लगभग 20 माह तक फरार रहने में सफल रही अपने देवर के हत्या की आरोपी महिला ज्योति देवी रविवार की सुबह पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी स्थित अपने मायके से गिरफ्तार कर ली गई। पचंबा पुलिस के सहयोग से सरिया पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया है। ज्योति के पति अजय राम को इसी मामले में एक दिन पहले शनिवार को ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ हरिओम कुमार की अदालत ने दोषी ठहराया था। गिरफ्तारी के बाद ज्योति को सरिया पुलिस ने न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है। यह मामला सरिया थाना क्षेत्र के कोइरीडीह गांव की है। घटना 20 सितंबर 2023 की है। बताया जाता है कि ग्राहक को लेकर अजय राम का छोटे भाई विजय राम के बीच कहासुनी होते-होते बात बढ़ गई। अजय राम और उसकी ...