फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में बुधवार को टीबी के मरीजों को कम्युनिटी सपोर्ट के बीके स्टाफ द्वारा 20 मरीजों को पोषण किट के रूप में राशन दिया गया। पोषण किट टीबी रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहयोग करती है। इस दौरान टीबी एवं एचआईवी-एड्स नियंत्रण विभाग के नोडल अधिकारी हरजिंदर ने निक्षय मित्र बनकर मरीजों को गोद लेने और उन्हें पोषण किट के रूप में राशन देने की अपील की। उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों को दवा के साथ अच्छे पोषण की भी आवश्यकता होती है। बीके अस्पताल में आने वाले टीबी के मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। साधन संपन्न लोग दो-तीन रोगी को गोद लेकर टीबी को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। टीबी एवं एचआईवी-एड्स नियंत्रण के विभाग के कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत ने बताया कि टीबी...