लखीमपुरखीरी, मई 17 -- लखीमपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मई माह का अनाज कोटे की दुकानों से बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले वितरण की अन्तिम तिथि 25 मई निर्धारित थी, लेकिन बाद में इसको कम करके 20 मई कर दिया है। उन्होंने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन कार्ड धारकों ने अब तक मई महीने का राशन नहीं लिया है वह तुरंत कोटे की दुकान पर जाकर राशन प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि अगर राशन मिलने में कोई समस्या है तो इसकी सूचना तुरंत दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...