धनबाद, मई 14 -- धनबाद। ट्रेड यूनियनों की 20 मई को पूर्व घोषित हड़ताल होगी या नहीं इसपर निर्णय 15 मई को लिया जाएगा। सीजफायर के बाद की स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। यूनियन सूत्रों ने बताया कि सीजफयर के बाद देश में जनमानस की भावना को देखते हुए पूरी संभावना है कि फिलहाल हड़ताल को टालने की संभावना है। बैठक में गैर बीएमएस यूनियनों के फेडरेशन के नेता शामिल होंगे। पूर्व से ही बीएमएस इस हड़ताल से अलग है। अंदरखाने जो जानकारी है उसके अनुसार ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद नौ मई को ट्रेड यूनियन नेताओं ने आपस में फोन पर बातचीत कर हड़ताल स्थगित करने का निर्णय ले लिया था। सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी थी। अचानक सीजफायर के बाद स्थिति बदली। कुछ यूनियन नेता हड़ताल पर जाने के पक्ष में हैं तो कुछ मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए हड़ताल को कुछ सम...