रामगढ़, मई 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। संयुक्त ट्रेड यूनियन बरका-सयाल की ओर से सोमवार को भुरकुंडा कोलियरी स्थित बांसगढ़ा खान परिसर में एक पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक गुप्ता ने की जबकि संचालन संजय वर्मा ने किया। इसमें 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई गई और सभी कर्मियों से इसे सफल बनाने की अपील की गई। बरका-सयाल प्रक्षेत्र के संयोजक विंध्याचल बेदिया ने कहा कि सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ यह हड़ताल आवश्यक है। उन्होंने चार श्रम संहिताओं को मजदूरों के हक और सुरक्षा के खिलाफ बताया और इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार निजीकरण, रोजगार कटौती और श्रमिक विरोधी कानूनों के जरिए मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रही है। ऐसे में पूरे देश के मजदूरों और किसानो...