रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू थाना की पुलिस ने मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड के समीप छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 बोतल कफ सीरप बरामद किया है। आरोपियों में टुटू कुमार साव और लिच्चू महतो शामिल है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम रविवार को हरिहर सिंह रोड स्थित झोपड़ी पट्टी में छापेमारी की। पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कफ सीरप बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नशा का सेवन करने वालों को सप्लाई करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...